Location: Garhwa
अधिवक्ता अशोक पटवा की एकलौती सुपुत्री कुमारी अलीशा का आज सुबह रांची हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान निधन हो गया है. अलीसा गढ़वा बाजार बैंक में कार्यरत थी और कुछ दिनों से बीमार चल रही थी।
व्यवहार न्यायालय गढ़वा के अधिवक्ता अशोक पटवा की इकलौती पुत्री बैंकर्स अलीशा पिछले पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. उसका इलाज रांची में ही चल रहा था. इसी दौरान आज उसकी मौत हो गई. उसके निधन की खबर जैसे ही गढ़वा में पहुंची शोक की लहर छा गई. अलीशा एक प्रतिभावान लड़की थी, उसने कम उम्र में ही बैंकर्स की नौकरी प्राप्त गढ़वा में ही पदस्थापित थी. अलीशा के निधन की खबर मिलते हैं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.