
Location: सगमा
सगमा
झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सगमा के प्रखण्ड सह अंचल कर्मियों ने कला बिला लगाकर अपने कार्यों को संपन्न किया।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए प्रखण्ड कर्मी रविरंजन कुमार ने बताया की झारखंड राज्य अनुसचिवीय महासंघ के आह्वान पर हम सभी प्रखंड सह अंचल कर्मियों ने अपने नौ सूत्री मांग के समर्थन में कला बिला लगकर कार्य किए उन्होंने बताया की राज्य स्तरीय महासंघ के द्वारा सरकार के पास नौ सूत्री मांग रखा गया है जिसे लागू करवाने के लिए गढ़वा जिला सहित पूरे झारखंड के समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारी अभी कला बिला लगाकर अपने अपने कर्बाब्यो का तत्परता पूर्वक निर्वाहन कर रहे हैं इसके बाद महासंघ के द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा उसके अनुशार आगे की रणनीति के तहत काम किया जाएगा ।
इस अवसर पर प्रखण्ड के प्रधान सहायक चोन्हास एका अंचल के प्रधान सहायक अनुकूलित कक्षप अजीत कुमार रविंद्र कुमार सुरेंद्र सिंह उपस्थित थे ।