Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर (गढ़वा): खरौंधी थाना क्षेत्र के राजी टोला सिरपलिया निवासी शांति देवी ने अपने 9 वर्षीय नाती पंकज उरांव के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से बच्चे की शीघ्र तलाश करने की अपील की है।
शांति देवी के अनुसार, वह अपनी बेटी के पुत्र पंकज को अपने घर पर रखकर पालन-पोषण कर रही थीं। पंकज गांव के ही एक सरकारी विद्यालय में पढ़ता है। वह रोज की तरह 2 मई की सुबह 6:30 बजे स्कूल के लिए घर से निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
अगले दिन, 3 मई को बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के पतरिहा गांव निवासी और रिश्तेदार रामनाथ उरांव ने सूचना दी कि पंकज जंगीपुर गांव में है। शांति देवी मौके पर पहुंचीं और पंकज से बात की। पंकज ने बताया कि वह गांव की ही सुनीता देवी (पति छोटेलाल उरांव) के साथ आया है। रामनाथ ने पंकज को घर चलने को कहा, लेकिन सुनीता की बेटी सुमन कुमारी ने रोकते हुए कहा कि पंकज उनके साथ ही घर जाएगा, और उसे लेकर घर के अंदर चली गई।
अब सुनीता देवी का कहना है कि पंकज कहीं चला गया है और उसका पता नहीं चल पा रहा है।
शांति देवी ने आशंका जताते हुए पुलिस से पंकज की तत्काल तलाश कर सुरक्षित बरामदगी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।