Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि) – प्रखंड के सरकोनी पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेमौरा में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार समारोह के मुख्य अतिथि विश्रामपुर विधानसभा के विधायक माननीय नरेश प्रसाद सिंह होंगे।
कार्यक्रम के तहत सुबह 9:32 बजे विधायक के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, बीडीओ, बीईईओ और बीपीओ सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लें और इसे सफल बनाएं।
समारोह का उद्देश्य
यह आयोजन न केवल गणतंत्र दिवस की गरिमा को बढ़ाएगा, बल्कि बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर क्षेत्र में जागरूकता और आपसी सद्भाव भी बढ़ाएगा।