
कांडी (प्रतिनिधि) – कांडी थाना कांड संख्या 74/19, दिनांक 06/08/2019, धारा 498A IPC के तहत फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त राजकुमार रजवार (पिता – तिलकधारी रजवार, निवासी – ग्राम जतरो, थाना – कांडी, जिला – गढ़वा) के घर शनिवार को पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया।
पु0अ0नि0 विद्यासागर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त के ग्राम जतरो स्थित घर पर विधिवत कानूनी प्रक्रिया के तहत इश्तेहार चिपकाया, ताकि आरोपी जल्द से जल्द कानूनी प्रक्रिया का सामना करे। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।