Location: Ranka
रंका – रंका थाना क्षेत्र के बरदरी गांव में मकई के खेत से रंका पुलिस ने शनिवार के सुबह एक महिला का क्षत बिक्षत शव बरामद कर पोस्टमार्टम केलिए गढ़वा भेज दिया है जहां से उसके शव का बेहतर परीक्षण के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। इस बावत बरदरी गांव निवासी विजय सिंह ने रंका थाना में दिए आवेदन में कहा है कि मृतका कौशल्या देवी उर्फ खुशबू सिंह 30 वर्ष उसकी बेटी है उसकी शादी वर्ष 2013 में डंडई थाना क्षेत्र के रारो गांव निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र बैजनाथ सिंह के साथ किया था उसके दो बेटे हैं इस बीच घरेलू हिंसा से तंग आकर कौशल्या अपने दोनों बेटों के साथ पिछले 2018 से यही रह रही थी बीते बुधवार के रात्रि रोज की तरह खाना खाकर सभी सोने गए कौशल्या भी अपने बेटों को लेकर बरामदे में सोने चली गई कुछ देर बाद वह दोनों बच्चे बरामदे से लगे कमरे में मामा के साथ सोने चले गए सुबह होने पर सभी उसे नहीं देख खोजने लगे काफी प्रयास के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका शुक्रवार के शाम करीब पांच बजे खेत के तरफ से सड़ांध भरा दुर्गंध आने पर घर से महज पचास मीटर की दूरी पर हम सभी गए जहां बिछावन में लपेटा कर बांधा हुआ शव देखा जिसका सिर व चेहरा जंगली सियार व कुत्तों द्वारा नोच नोच कर खाया हुआ था मगर कपड़ों से उसकी पहचान की गई बाद में उसके कमरे को भी ग्रामीणों की उपस्थिति में खोलकर देखा गया वहां पर भी बिछावन एवं दिवार एवं जमीन पर भी खून के धब्बे पाए गए आवेदक बिजय सिंह ने उसकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से मकई के खेत में फेंक दिए जाने का आरोप लगाते हुए हत्यारे के विरूद्ध कड़ी कारवाई करने की मांग की है।