मेराल-रमना में चोरी की घटनाओं का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार, जेवरात व मोबाइल बरामद

Location: Meral


गढ़वा। मेराल तथा रमना थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक को जेल भेजा गया है, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह, डाल्टनगंज भेजा गया है।

गुरुवार को मेराल थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी विष्णु कांत एवं रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्लू रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक चोरी का गहना बेचकर बाना गांव की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार युवक की पहचान जितेंद्र चौधरी, पिता सुनील चौधरी, निवासी हूर मध्या, थाना गढ़वा के रूप में हुई है। वहीं दूसरा आरोपी रमना थाना क्षेत्र के हारादाग गांव का नाबालिग है।

बरामदगी और कबूलनामाः
पूछताछ में दोनों ने मेराल थाना क्षेत्र के लातदाग, सोहबरिया और रमना थाना क्षेत्र के मड़वानिया गांव में चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर गढ़वा के लगभग आधा दर्जन गहनों की दुकानों से चोरी कर बेचे गए जेवरात बरामद किए हैं। इनमें एक बजरंगबली का सोने का लॉकेट, गलाया गया सोने का बाली, तीन जोड़ी चांदी की पायल, तीन बिछिया, पांच मोबाइल फोन और एक अपाचे मोटरसाइकिल शामिल है।

थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी के इस गिरोह का मुख्य सरगना मनोज चौधरी है, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश में रहता है और चोरी के लिए विशेष योजना बनाकर मेराल व रमना स्टेशन पर उतरता था।

चेतावनी व्यापारियों कोः
पुलिस ने उन ज्वेलर्स को कड़ी चेतावनी दी है जो चोरी का गहना खरीदते हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि भविष्य में यदि किसी दुकान से चोरी का गहना बरामद होता है, तो दुकानदार पर सीधा प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

छापेमारी दल में शामिल अधिकारीः
इस कार्रवाई में मेराल थाना प्रभारी विष्णु कांत, रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार, एसआई रवि कुमार, एएसआई संजय तिवारी, नितेश कुमार, जलेंद्र पासवान, गढ़वा थाना के सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Yaseen Ansari

    Location: Meral Yaseen Ansari is reporter at आपकी खबर News from Meral

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला, परिजन ने कोलझिकी निवासी पर लगाया आरोप

    कांग्रेस की संगठन सृजन अभियान को लेकर ऑब्जर्वर ने की बैठक

    कांग्रेस की संगठन सृजन अभियान को लेकर ऑब्जर्वर ने की बैठक

    औचक निरीक्षण

    औचक निरीक्षण

    सतबहिनी तीर्थ स्थल पर बना 30 बेड का अस्पताल छह महीने से उद्घाटन का कर रहा इंतजार

    सतबहिनी तीर्थ स्थल पर बना 30 बेड का अस्पताल छह महीने से उद्घाटन का कर रहा इंतजार

    मझिआंव: एफसीआई गोदाम के ऑपरेटर आशीष पांडे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

    मझिआंव: एफसीआई गोदाम के ऑपरेटर आशीष पांडे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

    गायत्री शक्तिपीठ में हवन यज्ञ और भंडारा का आयोजन

    गायत्री शक्तिपीठ में हवन यज्ञ और भंडारा का आयोजन
    error: Content is protected !!