
Location: Meral
गढ़वा। मेराल तथा रमना थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक को जेल भेजा गया है, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह, डाल्टनगंज भेजा गया है।
गुरुवार को मेराल थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी विष्णु कांत एवं रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्लू रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक चोरी का गहना बेचकर बाना गांव की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान जितेंद्र चौधरी, पिता सुनील चौधरी, निवासी हूर मध्या, थाना गढ़वा के रूप में हुई है। वहीं दूसरा आरोपी रमना थाना क्षेत्र के हारादाग गांव का नाबालिग है।
बरामदगी और कबूलनामाः
पूछताछ में दोनों ने मेराल थाना क्षेत्र के लातदाग, सोहबरिया और रमना थाना क्षेत्र के मड़वानिया गांव में चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर गढ़वा के लगभग आधा दर्जन गहनों की दुकानों से चोरी कर बेचे गए जेवरात बरामद किए हैं। इनमें एक बजरंगबली का सोने का लॉकेट, गलाया गया सोने का बाली, तीन जोड़ी चांदी की पायल, तीन बिछिया, पांच मोबाइल फोन और एक अपाचे मोटरसाइकिल शामिल है।
थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी के इस गिरोह का मुख्य सरगना मनोज चौधरी है, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश में रहता है और चोरी के लिए विशेष योजना बनाकर मेराल व रमना स्टेशन पर उतरता था।
चेतावनी व्यापारियों कोः
पुलिस ने उन ज्वेलर्स को कड़ी चेतावनी दी है जो चोरी का गहना खरीदते हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि भविष्य में यदि किसी दुकान से चोरी का गहना बरामद होता है, तो दुकानदार पर सीधा प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारीः
इस कार्रवाई में मेराल थाना प्रभारी विष्णु कांत, रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार, एसआई रवि कुमार, एएसआई संजय तिवारी, नितेश कुमार, जलेंद्र पासवान, गढ़वा थाना के सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।