
Location: कांडी
कांडी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ
कांडी (गढ़वा) : कांडी बाजार स्थित प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम ने फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों एवं प्रखंड के कई प्रबुद्ध व्यक्तियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों को हड्डी रोग, फिजियोथेरेपी, जनरल सर्जरी, क्रिटिकल केयर, आंतरिक चिकित्सा, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग एवं दंत रोग से संबंधित परामर्श एवं उपचार दिया गया। साथ ही मरीजों के बीच निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
शिविर में डॉक्टर मनोरंजन पांडे, डॉक्टर प्रभात सिंह, एनएम प्रमिला कुमारी, कुंदन चंद्रवंशी के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाला दुबे, लखन चंद्रवंशी, विजय सोनी, रामजी मेहता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।