
Location: Bhavnathpur
शहीद दिवस पर रौनियार समाज ने दी श्रद्धांजलि
विशुनपुरा, गढ़वा। रौनियार समाज की साप्ताहिक बैठक में 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की तस्वीरों पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
रौनियार समाज के जिला अध्यक्ष नवल किशोर गुप्ता ने कहा कि 23 मार्च 1931 को अंग्रेजों ने लाहौर जेल में इन तीनों क्रांतिकारियों को फांसी दी थी, इसलिए यह दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इन वीर सपूतों के बलिदान की बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में जी रहे हैं।
इस मौके पर समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, सचिव मनोज कुमार, भोला नाथ साहू, संतोष गुप्ता, पंकज गुप्ता, माणिक गुप्ता, सुशील गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
60 total views , 1 views today