
Location: Ranka
रंका में शिवरात्रि पर भव्य भंडारा और मेले का आयोजन
रंका (गढ़वा) : महाशिवरात्रि के अवसर पर रंका थाना परिसर में भव्य भंडारा एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं, शिव ढोंढ़ा में परंपरागत रूप से आयोजित विशाल मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
शिवरात्रि के मौके पर संपूर्ण रंका प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। मान्यता है कि इस दिन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से भक्तों को सभी अभिष्ट फल एवं सर्वार्थ सिद्धि की प्राप्ति होती है।
रंका थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में थाना परिवार एवं पूजा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विशेष पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूजन के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद एवं भंडारा महाप्रसाद का वितरण किया गया, जो देर रात तक जारी रहा। इस दौरान स्थानीय संगीत प्रेमियों द्वारा भजन-कीर्तन एवं होली गायन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिससे भक्तिमय माहौल बना रहा।