Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर में ‘फ्लाइंग विंग्स’ प्ले स्कूल का शुभारंभ
संवाद सूत्र, जागरण, श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): रविवार को जंगीपुर गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-75 के किनारे स्थित प्रमोद प्रसाद के भवन में फ्लाइंग विंग्स पब्लिक प्ले स्कूल का विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. सिद्धनाथ प्रसाद, समाजसेवी विजय सिंह, भाजपा नेता सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, सेवानिवृत्त शिक्षक रामानंद पांडेय, कमलेश्वर पांडेय और राजद नेता अभय पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर विद्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि श्री बंशीधर नगर में प्ले स्कूल की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। प्रमोद प्रसाद ने यह पहल कर शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है।
कार्यक्रम में प्रमोद प्रसाद, प्राचार्या श्वेता गुप्ता, प्रणव प्रकाश, अवकाश प्राप्त सैनिक अरुण कुमार चौबे, सितेंद्र चौबे, सुनील चौबे, वीरेंद्र चौबे, सुदामा पांडेय, रुपेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।