Location: Meral
मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित किस्मती कॉलेज ऑफ फार्मेसी के सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पतंजलि के सह राज्य प्रभारी रासबिहारी तिवारी, संरक्षक डॉ. अनिल साह, विधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन, जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी, मुखिया रामसागर महतो, निदेशक वीरेंद्र साह, प्रिंसिपल श्रीकांत चौबे, ब्रजेश कुमार मिश्र और प्रखंड प्रभारी बलराम शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर और नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
इस अवसर पर रासबिहारी तिवारी ने कहा, “नेताजी ने ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ और ‘जय हिंद’ जैसे नारों से स्वतंत्रता संग्राम को नई ऊर्जा दी। युवाओं को उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र हित को अपनाना चाहिए।” नागेंद्र तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योग गुरु स्वामी रामदेव द्वारा नेताजी के सपनों को साकार करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया।
कार्यक्रम में डॉ. अनिल साह और डॉ. लालमोहन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज परिवार द्वारा सभी उपस्थित लोगों का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर राज्य मीडिया प्रभारी संतोष पांडे, विवेकानंद पांडे, प्रखंड सह प्रभारी रविंद्र प्रसाद गुप्ता, मदन यादव, रामाकांत प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।