
Location: Meral
मेराल। दिनकर प्रभाकर जनसेवा चैरिटेबल ट्रस्ट लगातार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की उच्च शिक्षा में मदद कर रहा है। ट्रस्ट कॉलेज ट्यूशन फीस की पूरी जिम्मेदारी उठाता है, जिससे छात्रों को सिर्फ रहने-खाने और परीक्षा शुल्क का खर्च वहन करना पड़ता है।
वर्ष 2025 में भी ट्रस्ट कार्यालय में छात्रों की भीड़ उमड़ रही है। अप्रैल से अब तक दिनकर ट्रस्ट लगातार छात्रों की काउंसलिंग कर उन्हें जीरो ट्यूशन फीस पर उच्च शिक्षा दिलाने का काम कर रहा है।
ट्रस्ट के चेयरमैन दिनकर प्रभाकर तिवारी ने बताया कि झारखंड के छात्रों को अब कॉलेज फीस के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है। कोई भी छात्र जो किसी भी कोर्स में दाखिला लेना चाहता है, ट्रस्ट का फॉर्म भरकर इस योजना से लाभ उठा सकता है। आवेदन के लिए छात्र ट्रस्ट के हेल्पलाइन नंबर 7646034314 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र, जो अपने रहने-खाने और परीक्षा शुल्क का खर्च उठाने में सक्षम हैं, इस योजना का लाभ ले सकते हैं। जल्द ही छात्रों के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया जाएगा, हालांकि फिलहाल ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया जारी है।