पलामू प्रमंडल में जल स्रोतों के सुखने वन्य जीवन पर आफत सी आ गई है। आए दिन प्यास से वन्य जीवों की मरंनए की खबर सामने आ रहा है। ताजा घटना में पलामू जिले के पांकी प्रखंड के सोरठ गांव का सामने आया है जिसमें एक सिंचाई कूप में बत्तीस जंगली बंदर मृत पाये गये हैं ।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस वन्यप्राणी की मौत की वजह पानी है, जल के तलाश में भटकते हुए बंदरों का समूह कुएं के पास पहुंचा और प्यास बुझाने के लिए उसमें छलांग लगा दिए, जिससे उनके मौत हो गई। भीषण गर्मी के कारण तालाब, डोभा, चेक डैम एवं अन्य जल स्रोत प्रायः सूख गयें हैं । इससे मनुष्य के साथ पशु-पक्षी और वन्यप्राणी भी परेशानी में हैं।
सभी बंदरों के पोस्टमार्टम हो चुके हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी रिपोर्ट उन्हें प्राप्त नहीं है । जिस कूप में बंदर मरे हैं, उसमें पानी भी पर्याप्त मात्रा में है ।