
गढ़वा: गढ़देवी मंदिर में पुरोहितों की बैठक हुई, जिसमें 13 मार्च को शम्मत जलाने और 15 मार्च को होली मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पुजारी उमेश्वर पांडे, चिंटू पांडे, जय नाथ तिवारी, उदय कुमार चौबे, ऋषिकेश पांडे और सुनील दुबे सहित अन्य पुरोहित शामिल हुए।
मुख्य पुजारी राजन पांडे ने बताया कि होलिका दहन13 मार्च को रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा, जबकि होली 15 मार्च को धूमधाम से मनाई जाएगी।