
Location: सगमा/मेराल
सगमा (गढ़वा) – होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं। धुरकी थाना परिसर में बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी जुल्फिकार अंसारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें थाना क्षेत्र के दोनों प्रखंडों के पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलाया कि होली शांतिपूर्ण माहौल में मनाई जाएगी। साथ ही, दोनों समुदायों के लोगों ने एक स्वर में कहा कि धुरकी थाना क्षेत्र में हमेशा से त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाते रहे हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की फिराक में रहते हैं।
शराब और डीजे पर रहेगी सख्ती
लोगों की मांग पर थाना प्रभारी ने घोषणा की कि होली के दो दिन पूर्व से पूरे थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज कर दी जाएगी। शराब की बिक्री और सेवन पर कड़ी नजर रखी जाएगी। डीजे बजाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों से अपील की कि यदि कहीं भी असामाजिक गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।
सोशल मीडिया पर भी नजर
बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि दोनों प्रखंडों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी, ताकि होली सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो।
बैठक में उपस्थित गणमान्य लोग
बैठक में थानाप्सरभारी उपेन्द्र कुमार,, प्रमुख अजय शाह, सगमा जिला परिषद प्रतिनिधि नंद गोपाल यादव, धुरकी उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार यादव, धुरकी मुखिया महबूब अंसारी, पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव, बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, सगमा मुखिया तेजलाल राम, श्याम किशोर विश्वकर्मा, उप मुखिया मांगलेस कुमार यादव, समाजसेवी दामोदर जयसवाल, घघरी मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम, मुखिया प्रतिनिधि साबिर अंसारी, सदर जबीर अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक का संचालन इस्राइल खां ने किया।