Location: Garhwa
गढ़वा में बालू माफिया का रसुक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। अब पुलिस भी उनके निशाने पर आने लगी है। ताजा मामला गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर मोड़ का है, जहां अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त करने गई पुलिस टीम के साथ बालू माफियाओं ने धक्का-मुक्की की और ट्रैक्टर छुड़ाकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने ट्रैक्टर चालक राजन कुमार भुइयां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
घटना के संबंध में पीसीआर वैन चार्ली-चार में तैनात सहायक अवर निरीक्षक (सअनि) अरुण कुमार यादव ने ट्रैक्टर चालक राजन कुमार भुइयां, ट्रैक्टर मालिक पप्पू चौबे, मालिक के भतीजा सिठु चौबे, उसके दो अन्य साथियों एवं मधेया पंचायत के पूर्व मुखिया के भतीजे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
घटना का विवरण:
पुलिस को दानरो नदी से अवैध बालू की ढुलाई की सूचना मिली थी। इसके बाद पीसीआर वैन चार्ली-चार के जवान हूर मोड़ पर तैनात थे। तभी बिना नंबर प्लेट का एक महिंद्रा ट्रैक्टर तेज रफ्तार से गुजरा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और चालक की पहचान तिवारी मरहटिया गांव निवासी राजन कुमार भुइयां के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि ट्रैक्टर पप्पू चौबे का है और वह बालू झूरा गांव ले जा रहा था।
जब पुलिस ट्रैक्टर और चालक को थाना ले जाने लगी, तभी सिठु चौबे अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा और पीसीआर चालक सत्येंद्र कुमार मेहता को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। फिर बालू को ट्रैक्टर से अनलोड कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए।
इसी दौरान मधेया पंचायत के पूर्व मुखिया का भतीजा भी वहां पहुंचा और पुलिस से ट्रैक्टर चालक को छुड़ाने की कोशिश करते हुए गाली-गलौज करने लगा। बावजूद इसके, पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।