Location: पलामू
पलामू। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र स्थित हड़ही नदी से बुधवार को झोले में बंद नवजात शिशु का शव बरामद किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। घटना उस समय सामने आई जब कुछ लड़के नदी में मछली पकड़ने उतरे और उनकी नजर पानी में तैर रहे एक झोले पर पड़ी। उत्सुकतावश झोला खोलने पर उसमें नवजात का शव मिला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस और स्थानीय लोगों को सूचना दी।
थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। हुसैनाबाद के अंचल अधिकारी (सीओ) पंकज कुमार ने कहा कि नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह अमानवीय कृत्य किसने किया है, इसकी जांच की जा रही है
![]()










