
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पलामू जिले में हुसैनाबाद के नावाडीह निवासी सत्यम कुमार सिंह के साथ एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सत्यम नहर मोड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र पर 11वीं की परीक्षा देने आया था।चार-पांच लोगों ने परीक्षा केंद्र के पास से सत्यम को जरूरी बात करने के बहाने बुलाया। इसके बाद उसे जबरदस्ती कार में बैठाकर अम्ही गांव के पास ले गए। आरोपियों ने सत्यम की पिटाई की और पिस्टल से सिर पर वार किया।सत्यम ने बताया कि उसने हुसैनाबाद थाने में शिकायत करने की बात कही। इस पर आरोपियों ने हैदरनगर थाना पुलिस को फोन कर देवी धाम बुलाया। वहां उन्होंने सत्यम को पिस्टल के साथ पुलिस के हवाले कर दिया।हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी के अनुसार, मामला हुसैनाबाद थाना क्षेत्र का है। थाने के एसआई रोहित चौहान घायल सत्यम को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले गए। पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। सत्यम ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।