Location: Meral
मेराल प्रखंड के हासनदाग गांव मे मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा बुधवार को मस्जिद की छत की ढलाई कराया गया। ढलाई शुरू करने से पहले इमाम मौलाना सफीक अंसारी ने सिरहनी फतेहा किया, सदर मोजावर अंसारी द्वारा कंक्रीट मसाला की पहली तागाड़ी उठवा कर ढलाई की शुरुआत किया गया।
मस्जिद की छत ढलाई कार्य में गांव के मुस्लिम समुदाय के महिला पुरुष बच्चों सहित लोगों ने पैसा चांदी सोना इत्यादि देकर नेक कार्य में हिस्सा लिया। छत ढलाई कार्य में गया बैतूल अनवार के पीरो मुर्शीद नइमुल होदा साहब को दावत दी गई थी जिनके हाथों ढलाई कार्य की शुरुआत करना था। लेकिन किसी कारण बस शामिल नहीं हो सके। इसमें इस्लाम धर्म के आलिम उल्मा के अलावा दूसरे गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी दावत दिया गया था जिसमे आलिम उल्मा उपस्थित होकर मस्जिद की फाइनल कार्य के लिए दुवाएं किया तथा दूसरे गांव से आए हुए लोगों ने भी हिस्सा लिया और चंदा देकर सहयोग किया। इस अवसर पर सदर मोजावर अंसारी ने बताया कि हासनदाग गांव में मुस्लिम समुदाय की आबादी बहुत ही कम है लेकिन जिस तरह से यहां के लोगों ने इतनी बड़ी अलीशान मस्जिद बनाने के लिए हौसला के साथ सहयोग किया और दिन-रात लग कर सभी नौजवानों ने मेहनत किया है जिसका परिणाम है आज मस्जिद की छत की ढलाई हो पाया। जिसके लिए उन्होंने कमेटी के लोगों को शुक्रिया करते हुए कहा कि मस्जिद के फिनिशिंग तक काफी खर्च लगेंगे, लेकिन भरोसा है यहां के लोगो पर मस्जिद का काम पूरा होने तक सहयोग मिलेगा। इस नेक कार्य में ठेकेदार ऐनुल अंसारी बशीर अंसारी सद्दाम हुसैन अंसारी बेलाल अंसारी अकबर अंसारी इंजीनियर महबूब अंसारी समाजसेवी मुबारक अंसारी वेंडर गुलबास अंसारी सेक्रेटरी गफूर अंसारी लोगो का अहम योगदान रहा तथा छत ढलाई कार्य में जन्नत हुसैन अंसारी ए एच अख्तर हुसैन अंसारी शमशेर अंसारी मुजम्मिल अंसारी अफजल अंसारी एहसान अंसारी डॉ मोहम्मद शमीम अंसारी अब्बास अंसारी रोज मोहम्मद अंसारी शिक्षक ताहिर अंसारी सेराज अंसारी मुदस्सिर अंसारी फरीद अंसारी समसीर अंसारी अख्तर अंसारी इमरान अंसारी शाहिद अंसारी परवेज अंसारी मंसूर अंसारी रेहान अंसारी मुजीब अंसारी शबीब अंसारी कुदुस अंसारी अजमेर अंसारी वाहिद अंसारी सहित बूढ़े बुजुर्गो ने भी शामिल थे।