
Location: Meral
मेराल। प्रखंड के हासनदाग गांव स्थित पंचायत भवन मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पंचायत कमेटी के गठन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के पर्यवेक्षक संजय भगत ने की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को झामुमो की नीतियों और सिद्धांतों की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में सर्वसम्मति से सुनील बैठा को अध्यक्ष और गुलवाश अंसारी को सचिव चुना गया। वहीं, बूथ संख्या 86, 87, 88, 89, 90, 91 और 92 के तहत कुल 15 लोगों को बूथ स्तरीय सदस्य बनाया गया।
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद, हरेंद्र चौधरी, बृजराज चौबे, अवध किशोर चौबे, अमित चौबे, प्रणय चौबे, अनिल चौधरी, कोमल चौधरी, मानदेव बैठा, राजू पासवान, द्वारिका चौधरी, रामसागर ठाकुर, सुरेंद्र चौधरी, नागेश्वर शर्मा, नागेंद्र चौधरी, राजेंद्र चौधरी और नितीश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।