
Location: पलामू
हरिहरगंज।विभागीय निर्देश के आलोक में गुरुवार को शहर में चल रहे फर्जी चिकित्सालय की जांच की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद तथा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से चिकित्सालय की जांच किया. इस दौरान आदर्श क्लिनिक, डॉ मजहर हुसैन, स्वास्तिक क्लिनिक तथा आनंद क्लिनिक की जांच की गयी. इस दौरान डॉ मजहर हुसैन ने रजिस्ट्रेशन तथा वैद्य कागजात नहीं होने की बात कही. वहीं आनंद क्लिनिक के संचालक डॉ विरेन्द्र कुमार सिंह ने जांच टीम को किसी तरह का कागजात नहीं होने की बात कही. जबकि क्लिनिक में कई मरीज बच्चेदानी का आपरेशन कराए हुए भर्ती पाए गए. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी ने बताया कि कई क्लीनिक में मरीज भर्ती थें, परंतु कई चिकित्सक गायब थें. वहीं उन्होंने बताया कि फर्जी चिकित्सालय के विरुद्ध विधी सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर बीपीएम संजय कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।