Location: Bhavnathpur
शीर्षक : स्व
भवनाथपुर। पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही के भांजे स्व. प्रशांत सिंह तथा उनके चार साथियों—चैतन्य गिरी, उमा सिंह, प्रशांत सिंह उर्फ टिंकू सिंह सहित पांचों दिवंगतों की छठी पुण्यतिथि पर सोमवार को भवनाथपुर टाउनशिप स्थित विधायक आवास परिसर में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वर्ष 2019 में हुए भीषण सड़क हादसे में असमय काल के गाल में समा गए इन युवाओं को स्मरण करने सुबह से ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और समर्थक एकत्र हुए। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. प्रशांत सिंह के छोटे भाई एवं यूपी नगवां के पूर्व प्रमुख द्वारा दिवंगतों के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन संपन्न हुआ और उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान वातावरण भावनाओं से भरा रहा और हर किसी की आंखें नम दिखाई दीं।
श्रद्धांजलि सभा के बाद सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाते हुए हजारों असहाय, वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के बीच कम्बल वितरण किया गया। मौके पर यूपी नगवां ब्लॉक के पूर्व प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा कि स्व. प्रशांत सिंह जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते थे और मानवीय मूल्यों को सर्वोच्च महत्व देते थे। उन्होंने कहा कि उनकी पुण्यतिथि पर सेवा कार्य करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। प्रवीण सिंह ने बताया कि स्व. प्रशांत सिंह का स्वभाव अत्यंत मिलनसार और सरल था तथा वे सभी वर्गों के प्रिय थे। उनमें नेतृत्व क्षमता के साथ मानवीय संवेदनाएं कूट-कूटकर भरी थीं। लोग बताते हैं कि वे दूसरों के दुख-सुख में शामिल रहने वाले और क्षेत्र के युवाओं के प्रेरणास्रोत थे। उनकी असमय मृत्यु ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया था जिसकी पीड़ा आज भी ताजा है।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से एक दिन पूर्व वे गढ़वा से श्री बंशीधर नगर लौट रहे थे। इसी दौरान रमणा के पास ग्रिड के निकट उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें प्रशांत सिंह सहित चार सहयोगियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। आज आयोजित श्रद्धांजलि सभा उनके जीवंत व्यक्तित्व और समाज सेवा के संकल्प को फिर से प्रज्वलित करती नजर आई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादव तथा संचालन लक्ष्मण राम ने किया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, भगत दयानंद यादव, दयानंद सोनी, राजा सिंह, कृपाल सिंह, भानु गुप्ता, प्रियंका देवी, घनश्याम शुक्ल, लक्ष्मण राम, ब्रजेश चौबे, संतोष सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
![]()










