Location: Meral
मेराल: हाई स्कूल के मैदान में 15 जनवरी से स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कौशल किशोर ठाकुर क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में समाजसेवी अतहर अली अंसारी ने बताया कि इस वर्ष भी प्रतिवर्ष की भांति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट में 16 टीम भाग लेंगी और प्रत्येक मैच 12 ओवर का खेला जाएगा।
समाजसेवी ने जानकारी दी कि उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को स्थानीय कमेटी से संपर्क कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।
यह टूर्नामेंट क्षेत्रीय खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जिससे न सिर्फ खेल का स्तर बढ़ेगा बल्कि स्थानीय युवा खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।