
Location: कांडी
कांडी: स्कूलों में किचेन शेड मरम्मति कार्य में अनियमितता उजागर, बीडीओ ने मांगी रिपोर्ट
कांडी (प्रतिनिधि)। प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत कांडी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में किचेन शेड की मरम्मति कार्य के लिए योजना लाई गई थी। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के पास कार्य पूर्णता प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाने पर उन्होंने वास्तविक स्थिति जानने के लिए रिपोर्ट मांगी।
बीडीओ द्वारा शिक्षा विभाग के प्रखंड संसाधन केंद्र से यह जानकारी ली गई कि कितने विद्यालयों में कार्य पूर्ण हुआ और कितनों में कार्य लंबित है। बीआरसी द्वारा संबंधित विद्यालयों से रिपोर्ट तलब की गई, जिसमें कई विसंगतियां सामने आईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांडी प्रखंड क्षेत्र के 33 विद्यालयों में किचेन शेड की मरम्मति योजना स्वीकृत की गई थी। इसके लिए कुल 17 लाख 22 हजार 626 रुपए की प्राक्कलित राशि निर्धारित की गई थी। संवेदक द्वारा सौंपे गए प्रोग्रेस रिपोर्ट के अनुसार 32 स्कूलों में मरम्मति कार्य पूर्ण बताया गया है, और 16 लाख 73 हजार 021 रुपए की मापी पुस्तिका (एमबी) तैयार की गई है। नवप्राथमिक विद्यालय चौकड़ी का कार्य प्रगति में बताया गया है, जिसकी मापी पुस्तिका अब तक नहीं बनी है।
विभिन्न विद्यालयों से प्राप्त रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंडरा निस्फ में 57,371 रुपए की स्वीकृति के बावजूद कोई कार्य नहीं हुआ है। प्रधानाध्यापक शमशाद आलम ने लिखित रूप में जानकारी दी है कि उन्होंने अपने खर्च से केवल पोचारा कराया है, जबकि विभागीय रिपोर्ट में कार्य को पूर्ण दिखाया गया है।
इसी प्रकार राजकीय मध्य विद्यालय सोहगाड़ा, अपग्रेड मध्य विद्यालय अधौरा और राजकीय मध्य विद्यालय राणाडीह में भी मरम्मति कार्य अधूरा पाया गया है।
इस पर बीडीओ राकेश सहाय ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह स्थिति शर्मनाक है और इस तरह काम नहीं चल सकता। सभी विद्यालयों में कार्य की वास्तविक पूर्णता सुनिश्चित की जाएगी।