
Location: Meral
मेराल। थाना क्षेत्र के सोहबरिया गांव में पुलिस ने विगत एक वर्ष से फरार चल रहे आठ आरोपियों के घरों पर मंगलवार को इश्तिहार चिपकाया।
थाना प्रभारी विष्णु कांत एवं सी. दिनेश मुंडा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कांड संख्या 94/2024 के तहत सोहबरिया गांव निवासी महेंद्र चौधरी (पिता लखन चौधरी), देवेंद्र चौधरी (पिता शंभू चौधरी), पप्पू चौधरी (पिता कपिल देव चौधरी), संतोष गुप्ता (पिता मुखलाल गुप्ता), अजीत कुमार चौधरी (पिता लाल जी चौधरी), श्यामलाल चौधरी (पिता केश्वर चौधरी), महेश चौधरी (पिता बंगाला चौधरी) एवं रमेश चौधरी (पिता सरजू चौधरी) के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज थी।
कोर्ट के आदेश के बाद, फरारी को देखते हुए मंगलवार को पुलिस ने मुनादी कराते हुए और ग्रामीणों की मौजूदगी में आरोपियों के घरों पर इश्तिहार चिपकाए