
Location: Manjhiaon
मझिआंव: प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरवा पंचायत के सोनपुरा गांव में कई परिवार अबुआं आवास के पात्र होने के बावजूद इसका लाभ पाने से वंचित हैं। परिवार अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ जैसे-तैसे तंग जगहों में रहने को मजबूर हैं। पंचायत की मुखिया अख्तर खान ने 30 दिसंबर को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को लिखित आवेदन देकर इन लाभुकों के लिए अबुआं आवास की मांग की थी, लेकिन अभी तक किसी भी लाभुक को आवास नहीं मिला है।
मुख्य लाभुकों की स्थिति:
- रसीद बीवी (पति हल्लाद हुसैन): छोटे बच्चों के साथ तंग जगह में रहने को मजबूर।
- सरबरी खातून (पति आजाद खां): आधा दर्जन परिवार के साथ आवास के अभाव में कठिनाइयों का सामना।
- इनके अलावा, अखलाक खान, सविता देवी, हैदर शाह, मुसर्रत खातून, माजदा बीवी, श्वेता देवी सहित करीब एक दर्जन नाम इस सूची में शामिल हैं।
मुखिया का बयान: अख्तर खान ने बताया कि पूर्व बीडीओ ने इन लाभुकों का नाम अबुआं आवास सूची में होने और जल्द आवास दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
बीडीओ का पक्ष: प्रखंड विकास पदाधिकारी कनक ने बताया कि पीएम आवास और अबुआं आवास का सर्वेक्षण चल रहा है। जरूरतमंद और आवासविहीन परिवारों को हर हाल में अबुआं आवास प्रदान किया जाएगा।
निष्कर्ष: ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जांच कर उन्हें अबुआं आवास उपलब्ध कराने की मांग की है। अब देखना है कि सरकार की इस योजना का लाभ इन जरूरतमंदों तक कब पहुंचता है।