
Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि): बरडीहा प्रखंड के आदर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक अनेश्वर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति और ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राएं अनु कुमारी, तारा कुमारी समेत अन्य छात्राओं ने भावुक कर देने वाले विदाई गीत प्रस्तुत किए—
“आंखों में लेकर आंसू की धार, करने आई हूं आपकी विदाई…”
जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया और उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं।
इस मौके पर सहायक शिक्षक कपिल देव मेहता, प्रवीण कुमार, सहयोगी शिक्षक मनोज कुमार ठाकुर, बंशीधर चौधरी, राजेंद्र प्रजापति, शकील अहमद, नसीम अख्तर, सफीना खातून, शेख मोहम्मद तौफीक आलम सहित कई शिक्षकों, ग्रामीणों, महिला-पुरुष और छात्राओं ने अंगवस्त्र, फूल-माला, कलम, डायरी और उपहार देकर श्री सिंह को सम्मानपूर्वक विदाई दी।
31 वर्षों की सेवा का समापन
अनेश्वर सिंह ने 5 नवंबर 1994 को इस विद्यालय में योगदान दिया था और लगभग 31 वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं। उनके सरल स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और छात्रों के प्रति विशेष लगाव को लेकर सभी भावुक नजर आए। इस अवसर पर सुरेंद्र राम, जो वर्तमान में कांडी प्रखंड के मोखापी स्कूल में कार्यरत हैं, ने कहा—
“अनेश्वर सिंह एक कुशल शिक्षक और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के धनी हैं। उनका कार्यकाल सराहनीय रहा और उनके व्यवहार से हम सभी प्रभावित रहे हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि वे स्वस्थ रहें और अपने परिवार के साथ सुखमय जीवन व्यतीत करें।”
श्री सिंह ने साझा किए भावनात्मक अनुभव
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अनेश्वर सिंह ने कहा—
“31 वर्षों और 2 महीनों की सेवा के दौरान इस विद्यालय और यहां के लोगों से आत्मीय लगाव हो गया था। यहां के छात्र-छात्राएं बेहद होनहार हैं। हालांकि, सरकारी नियमों के तहत एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है।”
उन्होंने सभी के स्नेह और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।
परिवार को भी मिला सम्मान
विदाई समारोह में श्री सिंह की धर्मपत्नी हीरामनी देवी (गुरु माता) को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस ऐतिहासिक पल में उनकी पुत्रियां पुष्पा कुमारी, बबीता कुमारी, दामाद श्रवण सिंह, आधार मदरसा के शिक्षक अरशद जमाल, श्याम सुंदर राम, सुरेंद्र राम, सहित बड़ी संख्या में छात्राएं, अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे।
समारोह भावनात्मक क्षणों से भरपूर रहा और सभी ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं।