Location: Manjhiaon
मझिआंव: रेफरल अस्पताल में कार्य रत एएनएम बेला कच्छप की 30 जून को सेवानिवृत्त होने पर आज 7जुलाई दिन रविवार को रेफरल अस्पताल सभागार में सभी एएनएम की सहयोग से बिदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी गई।
सभी एएनएम एवं चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा उपहार स्वरूप कलम डायरी, अंगवस्त्र सहित अन्य सामान देकर बिदाई की गई,तथा उक्त सेवा निवृत्त एएनएम बेला कच्छप की कायॅ काल की काफी प्रशंसा की गई,रेफरल अस्पताल मझिआंव में 17 जून 1989 ईस्वी में योगदान दीं थीं, इसके बाद 1990 में उप स्वास्थ्य केंद्र पतिला में योगदान दीं ,जहां 24 साल तक वहां लोगों की स्वास्थ्य सेवा दीं,इसके बाद 2015 में गढ़वा प्रखंड के जाटा सेंटर में 6 माह तक कार्य की इसके बाद पुनः मझिआंव स्थानांतरित होने के बाद मोरबे पीएच सी अस्पताल में योगदान के बाद से वे 30 जून 2024 को मझिआंव से सेवा निवृत्त हुई।मौके पर अस्पताल के प्रभारी डा: गोविंद सेठ ने कहा कि जो सरकारी नौकरी में आया है उसे समय अवधी पुरा होंने के बाद उसे एक दिन सेवा निवृत्त होना ही पड़ता है,यह सरकारी नौकरी में यह नियम बना हुआ है ,तथा महिला होते हुए भी सुदुरवॅती क्षेत्रों में बढ़ -चढ़ कर कार्य की ,चाहे भैक्सिंन का कार्य हो चाहे प्लस पोलियो ड्रॉप पिलाने का कार्य हो ,किसी भी समय सर्दी -गर्मी- बरसात में वह निडर होकर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करती रहीं इस दौरान उन्हें ग्रामीणों के अनेक प्रकोप भी सहने को मिला था परंतु वह निस्वार्थ भाव से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा देती रहीं, इस दौरान सभी ने उन्हें स्वास्थ्य की कामना करते हुए घर परिवार के साथ अच्छे से समय व्यतीत करने की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डा: गोविंद सेठ,डा:कुलदेव चौधरी, एएनएम शीला कुमारी, नीलू कुमारी, गीता क्रेकेटा ,एलिस टोप्पो, जूलियाना लकड़ा ,रिंचू कुमारी ,देवंती देवी,अनुज कुमार पांडेय, अहमद खां, शाहिद सभी एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे