
Location: पलामू
मेदिनीनगर।सदर थाना क्षेत्र के चियांकि निवासी पुलिस जवान शंकर सिंह रविवार की शाम ठगी का शिकार हो गए।इस संबंध में भुक्तभोगी शंकर सिंह ने बताया की रविवार की शाम वह अपने मोबाइल से एयरटेल सिम में 349 रुपए का रिचार्ज किया।रिचार्ज करने पर उनके अकाउंट से 352 रुपया कट गया।परंतु उनका मोबाइल का रिचार्ज नही हुआ।इसके बाद शंकर सिंह ने गूगल से एयरटेल कस्टमर केयर का नंबर 8128447671 खोज कर कस्टमर केयर को फोन किया।शंकर सिंह ने कस्टमर केयर को बताया की रिचार्ज करने पर मोबाइल से मेरा पैसा कट गया और रिचार्ज भी नही हुआ।इस पर साइबर ठग ने शंकर सिंह को कहा की आपका पैसा रिटर्न करने का प्रक्रिया चल रहा है।इसी बीच फोन पर साइबर ठग से बात करते-करते शंकर सिंह के अकाउंट से 38 हजार रुपए साइबर ठग ने उड़ा लिए। इस घटना के बाद भुक्तभोगी शंकर सिंह ने मेदिनीनगर साइबर थाना में इस मामला को दर्ज करा दिया गया है। मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुशार भुक्तभोगी पुलिस जवान गढ़वा जिला के भंडरिया थाना में कार्यरत है।