
Location: पलामू
डाल्टनगंज।
पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष, झारखंड आंदोलनकारी एवं रेलवे सलाहकार समिति सदस्य (धनबाद मंडल) मुरली श्याम सोनी ने सोमवार को डाल्टनगंज स्थित आवास पर माननीय सांसद विष्णु दयाल राम से मुलाकात कर गढ़वा जिले की विभिन्न रेल समस्याओं से अवगत कराया और एक मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में प्रमुखता से उल्लेख किया गया कि सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13339), जो पहले गढ़वा रोड स्टेशन से रात 10:00 बजे गुजरती थी, अब उसका समय बदलकर रात 1:00 बजे कर दिया गया है। इस बदलाव के कारण डेहरी ऑन सोन एवं पटना जाने वाले यात्रियों को भारी कठिनाई हो रही है। विशेष रूप से गढ़वा से विधि, ठोकर और अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में यात्री इस ट्रेन का उपयोग करते हैं, लेकिन अब समय में बदलाव से अन्य ट्रेनों से कनेक्टिविटी टूट गई है और पटना पहुंचने में अत्यधिक विलंब हो रहा है।
मुरली श्याम सोनी ने इस ट्रेन को पुनः पूर्व निर्धारित समय (रात 10:00 बजे) पर चलाने की मांग की। साथ ही यह भी आग्रह किया कि रांची-चोपन एक्सप्रेस, जो चोपन में रातभर खड़ी रहती है, उसे वाराणसी तक बढ़ाया जाए, जिससे गढ़वा और आस-पास के यात्रियों को सीधा लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि सांसद महोदय की कृपा से गढ़वा-हावड़ा, भोपाल एक्सप्रेस, ‘घर आओ’ जैसी ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है और गढ़वा स्टेशन का सौंदर्यीकरण कार्य भी प्रगति पर है। इसके लिए गढ़वा की जनता की ओर से उन्होंने सांसद महोदय को धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने आग्रह किया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक ट्रेनों का संचालन पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सुनिश्चित किया जाए।