
Location: पलामू
मेदिनीनगर। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बनुआ गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार मेहता की पत्नी मधु देवी उम्र 30 वर्ष अपने ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर शुक्रवार की शाम मासिक तनाव में आकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर ली। जिसके वजह से उनकी स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद परिजनों के द्वारा मधु देवी को इलाज के लिए सतबरवा तुम्बागड़ा नवजीवन अस्पताल लाया गया।जहां इलाज के क्रम में महिला मधु देवी की मौत हो गई।वही घटना की जानकारी मिलने पर सतबरवा थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।वही जानकारी मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई सुशीला टीयू, पुलिस जवान विकास कुमार और महेंद्र कुमार अस्पताल पहुंचकर शव का इंक्वेस्ट किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक मधु देवी के पिता चंद्र भूषण मेहता ने बताया कि उनकी पुत्री मधु देवी का विवाह वर्ष 2020 में लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बनुआ गांव निवासी मनु मेहता के पुत्र धर्मेंद्र कुमार मेहता के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार काफी धूमधाम से हुई थी। शादी के कुछ दिन के बाद मधु के पति और ससुराल वाले उसे दहेज को लेकर काफी प्रताड़ित और मारपीट करते रहते थे।हाल में भी दहेज को लेकर मधु कुमारी को ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया था। जिसका मामला मेदनीनगर महिला थाना पहुंचा था। महिला थाना के द्वारा दोनों पक्ष को समझा बुझाकर आपस में मिलजुल कर रहने की सलाह दी गई थी।इसी बीच शुक्रवार की शाम ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर मधु देवी अपने ससुराल में जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। वही इस घटना के बाद से पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।वही इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।