
Location: Manjhiaon
मझिआंव थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार स्थित गहीड़ी गांव निवासी पारस नाथ मेहता के दो पुत्र को सर्प ने गुरुवार के शाम 7:30 बजे काट लिया था। जिसे रेफरल अस्पताल में ईलाज के लिए लाया गया था,जिसे वैक्सीन नहीं मिलने से एक की मृत्यु हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल अवस्था में ईलाज किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए मृतक के पिता पारस नाथ मेहता ने बताया कि मेरे पुत्र मनीष कुमार मेहता लगभग 25 वर्ष तथा छोटा पुत्र राजा मेहता लगभग 22 वर्ष ने गुरुवार के 7:30 बजे शाम को अपनी मोटरसाइकिल से मझिआंव जाने के लिए मोटरसाइकिल स्टार्ट किया तो उसमें से एक सर्प ने बड़े पुत्र मनीष को दाहिना हाथ में काट लिया, पीछे बैठे छोटा वाला पुत्र राजा को कमर से नीचे डस लिया। जिसे आनन-फानन में दोनों को रेफरल अस्पताल में लाया गया, जहां पर मरीज देख रहे हैं डॉ: राजू कुमार दास के द्वारा मात्र टेटभेक का इंजेक्शन लगाकर सूईयां नहीं है बात कहकर रेफर कर दिया गया, जिसे दोनों को सदर अस्पताल गढ़वा ले जाने के बाद वहां वैक्सीन लगाया गया ,इसके बाद परिजनों के द्वारा तुमे गड़ा अस्पताल में ले जाया गया जहां पर ईलाज के क्रम में चिकित्सकों ने मनीष बड़ा पुत्र को मृत घोषित कर दिया। वही छोटा पुत्र राजा का ईलाज चल रहा है। मृतक मनीष के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शुक्रवार को रेफरल अस्पताल में शव के साथ परिजन एवं ग्रामीणों एवं राजनीतिक दल के लोगों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया, तथा अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर गोविंद सेठ से अस्पताल में भैक्सिन रहते हुए भी घायल को नहीं लगने से उसकी मृत्यु हुई इसकी जवाब देही कौन देगा? इस पर डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ ने बताया कि डा: राजू कुमार दास ईस मामले में काफी लापरवाही किये हैं,भैकसिन अस्पताल में उपलब्ध है,क्यों नहीं दी गई,वे ही बति सकते हैं,ऐसे उनके उपर कारवाई के लिए सूचना जिला में सीएस को दे दी गई है।इस दौरान प्रभारी गोविंद सेठ पर ग्रामीणों की आक्रोश अचानक फुट पड़ी ,तथा युवा समाज सेवी मारुति नंदन सोनी, पिंकू सोनी सहित अन्य परीजनों का गुस्से की सामना करना पड़ा ,तथा पिंकू सोनी के द्वारा कहा गया कि अस्पताल के प्रभारी आप होते हुए अस्पताल छोड़कर 1 किलोमीटर दूर निजी प्रैक्टिस में मशगुल रहते हैं ,इधर मरीजों को दवा अस्पताल से नहीं मिलता है,बाहर से खरीदना पड़ता है,जिससे मरीजों की जान जा रही है,जो अस्पताल प्रबंधक की घोर लापरवाही झलक रहा है,इधर उग्र भीड़ ने लापरवाह चिकित्सक राजू कुमार दास को मौके वारदात पर बुलाने की जीत पर अड़े रहे, लगभग 1 घंटा शव के साथ काफी आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया गया।
मौके के नजाकत को देखते हुए अस्पताल प्रभारी के द्वारा थाना में सूचना दी गई, थाना प्रभारी आकाश कुमार पूरे दल बल के साथ पहुंचकर रेफरल अस्पताल में उग्र हुए भीड़ को समझाने का प्रयास किया परंतु मृतक के परिजनों का 50 लाख रुपए मुआवजा एवं एक परिजनों को सरकारी नौकरी देने तथा ईलाज में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक दास पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें तत्काल नौकरी से बर्खास्त करने सहित अन्य मांग पर अड़े हुए थे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत, थाना प्रभारी आकाश कुमार ,के द्वारा काफी समझने के बावजूद भी उग्र भीड़ एक नहीं मानी और दो पहर 2:00 बजे से लेकर 3:30 तक नपं क्षेत्र के मेन रोड के ब्लॉक मोड तीन महान के पास शव के साथ लगभग डेढ़ घंटा धरना प्रदर्शन किया गया । धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर बीडीओ शतीश भगत थाना प्रभारी एवं अस्पताल के प्रभारी के द्वारा काफी समझाया गया ,अंतोगत्वा आपदा राहत को से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने एवं उनके परिजनों को कांटेक्ट बेसिस पर नौकरी दिलाने तथा लापरवाह चिकित्सक राजू कुमार दास पर प्राथमिक की दर्ज करने की बात पर जाम को हटाया गया।
इधर इस संबंध में सूचना मिलने पर रेफरल अस्पताल में जांच में आए जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा: अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जांचों उपरांत यह पता चला कि सर्प डंस की सूईयां अस्पताल में होते हुए भी डॉ राजू कुमार दास के द्वारा क्यों नहीं दी गई या एक सवाल बन कर रह गया है रही बात उन पर कार्रवाई की तो उन्हें तत्काल वहां से हटाते हुए उन पर कार्रवाई के लिए विभागीय चिट्ठी लिखी जाएगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई जांचों उपरांत करने की बात कही।
इस मौके पर जुआ समाज से भी मारुति नंदन सोनी पिंकू सोनी ,कुलदीप मेहता,सत्यम मेहता, अमित कुमार मेहता, केशनाथ मेहता, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
गलत बात हैं