Location: सगमा
सगमा, गढ़वा: माघ मास की पंचमी तिथि पर होने वाली सरस्वती पूजा को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में भारी उत्साह देखा जा रहा है। पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया है।
विदित हो कि बसंत ऋतु के स्वागत स्वरूप ज्ञान की देवी माता सरस्वती की आराधना की जाती है। इस अवसर पर विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों और अन्य जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव से पूजा की जाती है। इसी क्रम में सगमा प्रखंड के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में सरस्वती पूजा को लेकर उल्लासपूर्ण माहौल है।
आज से विभिन्न स्कूलों में प्रतिमा स्थापना का कार्य प्रारंभ हो गया है, और भव्य रूप से सजाए गए पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित किया जा रहा है। इसे लेकर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
प्रखंड के प्रमुख शिक्षण संस्थानों जैसे प्लस टू विद्यालय बीरबल, कट्टर, सारदा, सोनडीहा, पूतूर, घघरी, दुसैया, झुनका, मकरी, चैनपुर, बैलिया सहित अन्य स्कूलों में सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया गया है। वहीं,