
Location: Manjhiaon
मझिआंव (गढ़वा)। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिडंडा के प्रभारी हेडमास्टर नीरज तिवारी को जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज ने हेडमास्टर पद से मुक्त करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
प्रभारी हेडमास्टर के खिलाफ रामपुर पंचायत की मुखिया कुमारी छाया, पंचायत समिति सदस्य गुलाब देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष जयराम चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि एवं दर्जनों ग्रामीणों ने उपायुक्त को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि नीरज तिवारी ने एमडीएम की राशि और विकास मद की राशि में गड़बड़ी की, छात्रों को मिलने वाला एमडीएम बंद कर दिया तथा विद्यालय प्रबंधन समिति और ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया।
शिकायत के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर गठित पांच सदस्यीय जांच टीम ने जांच के बाद पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों को सही पाया। जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को सौंपी गई थी।
जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएससी कार्यालय के ज्ञापांक 719, दिनांक 25 अप्रैल के तहत नीरज तिवारी को प्रभारी पद से मुक्त करते हुए सहायक शिक्षक रामा सिंह को विद्यालय का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया है। साथ ही नीरज तिवारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।