सरकारी योजना का लाभ पहुंचना हमारी प्राथमिकता : मिथिलेश ठाकुर

Location: Meral

मेराल प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें सभी बीस पंचायत के बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। जनता दरबार कार्यक्रम का उद्घाटन पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर उपायुक्त शेखर जमुआर एसपी दीपक कुमार पांडे एसडीओ रुद्र प्रताप जिला परिषद अध्यक्षा शांति देवी बी डी ओ जागो महतो, अंचल अधिकारी यशवंत नायक, प्रमुख दीपमाला कुमारी,आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

चिलचिलाती धूप मे उपस्थित लोगों के प्रति सबसे पहले मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है साथ ही योजनाओं से संबंधित संबंधित जानकारी से अवगत कराने तथा आपकी समस्याओं को ऑन द स्पॉट समाधान करने के लिए जनता दरबार आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा तथा हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद झारखंड का विकास,के लिए समाज के प्रत्येक जरूरतमंदो को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने, शोषित वंचित लोगों को न्याय दिलाने, हर घर को पेयजल, ग्रीन कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड धोती साड़ी योजना सहित , कई अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का विकास, खेलकूद के क्षेत्र में विकास, कृषि के क्षेत्र में विकास जैसे अनेकों महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि राज्य से लेकर प्रत्येक घर परिवार में खुशहाली पहुंच सके। उन्होंने अबूआ आवास योजना, नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना बिरसा हरित ग्रामीण योजना बागवानी योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना इत्यादि पर विस्तार से प्रकाश डाला।मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि 2019 में सरकार बनने के बाद कोरोना महामारी के कारण लगभग 2 वर्ष तक विकास का कार्य प्रभावित हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सक्रियता की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान उन्होंने झारखंड के बाहर फंसे लोगों को बस ट्रेन तथा हवाई जहाज से भी उन्हें घर तक सुरक्षित पहुंचाने का काम किया । ऐसी सक्रियता तथा सहयोग देश के किसी अन्य राज्यों मे देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के कारण विकास कार्य रुका हुआ था लेकिन जैसे ही आचार संहिता समाप्त हुआ राज्य के मुख्यमंत्री चौपाई सोरेन से लेकर सभी मंत्री पदाधिकारी तथा कर्मचारी फिर से सक्रिय हो गए हैं ताकि सभी योजनाओं को तेज गति से अमलीजामा पहनाया जा रहा है।मौके पर उपस्थित डीसी एसपी एसडीओ वीडियो सी ओ तथा सभी सरकारी कर्मियों को उन्होंने कहा कि अगर आप ईमानदारी तथा समर्पण के साथ काम करेंगे तो सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक गांव के लोगों तक अवश्य मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप भी इसी राज्य के नागरिक हैं इसको ध्यान में रखकर जरूरतमंदो को सहयोग करें। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए उन्होंने जिले के डीसी एसपी सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की प्रशंसा की।मौके पर उपस्थित उपायुक्त शेखर जमुवार ने कहा कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद फिर से सभी सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी आई है। समय पर सभी योजनाओं को हर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने पंचायत, सचिवालय में प्रज्ञा केंद्र बिजली पेयजल जैसी मामले को प्रमुखता के साथ पूरा करें।एसपी दीपक कुमार पांडे ने कहा कि जरूरतमंदों को सहयोग के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है। थाने में आने वाले लोगों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराते हुए तथा उनकी समस्याओं को सुनने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। थाना प्रभारी विष्णु का अंत को निर्देश दिया कि समस्या लेकर आने वाले अनभिज्ञ लोगों को उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग करें ताकि उन्हें के इधर से उधर भटकना न पड़े। कार्यक्रम के अंत में रमना सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए 1 मिनट का मौन धारण कर शोक सभा का आयोजन किया गया तथा दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की गई। कार्यक्रम का संचालन हरेंद्र चौधरी ने किया।

शिकायत


गेरुआ पंचायत के मुखिया अनिल चौधरी ने कहा कि शिविर में जमा लिए गए आवेदनों का निपटारा नहीं किया जाता जिससे लोग मे निराशा होती है। अबुआ आवास में गड़बड़ी की गई है,लक्ष्य के हिसाब से पंचायत को आवास नहीं मिला है। अनिल चौधरी ने प्रशासन से बालू की समस्या पर गंभीरता से पहल करने की मांग की।

परिसंपत्ति का वितरण

जनता दरबार में विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया । साथ ही दो दिव्यांग को ट्राई साइकिल, पांच लाभों को पेंशन योजना उपलब्ध कराई गई। जेएसएलपीएस द्वारा दीदी समूह के महिलाओं को 57 लाख रुपए का चेक वितरण किया गया।

इस अवसर पर
प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष रेखा चौबे जिला युवा सचिव अतहर अली अंसारी आराधना सिंह रेखा पाठक सूर्य प्रकाश विनोद प्रसाद उर्फ लाला जी राजेश बैठा विधायक प्रतिनिधि हेमंत सिंह अनुमंडल अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी मुखिया रामसागर महतो अशोक राम मुन्ना राम अजय प्रसाद, गुप्ता के अलावा प्रखंड के प्रधान सहायक सुनील कुमार रिजवान अख्तर जितेंद्र चौबे बसंत पांडे एजीएम दीपक चंचल परमानंद पाठक प्रधान सहायक मुरारी मिश्रा, शालिनी गुप्ता रेखा कुमारी, अभिषेक कुमार सुमित कुमार सहीत अनेकों लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने प्रखंड के सभी मुखिया के साथ बैठक आयोजित किया।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Yaseen Ansari

    Location: Meral Yaseen Ansari is reporter at आपकी खबर News from Meral

    News You may have Missed

    पलामू: नाबालिग से दुष्कर्म कर पत्थर से कूचकर हत्या ,आरोपी गिरफ्तार

    पलामू: नाबालिग से दुष्कर्म कर पत्थर से कूचकर हत्या ,आरोपी गिरफ्तार

    शायर देवी धाम संचालन समिति का पुनर्गठन, विजय प्रसाद गुप्ता बने अध्यक्ष

    शायर देवी धाम संचालन समिति का पुनर्गठन, विजय प्रसाद गुप्ता बने अध्यक्ष

    सरस्वती विद्या मंदिर में शैक्षिक सत्र का शुभारंभ: वेद मंत्र और हनुमान चालीसा से गूंजा भक्तिमय माहौल

    सरस्वती विद्या मंदिर में शैक्षिक सत्र का शुभारंभ: वेद मंत्र और हनुमान चालीसा से गूंजा भक्तिमय माहौल

    एसबीआई शाखा की लापरवाही: ग्राहकों के गोपनीय दस्तावेज खुले में फेंके, लोगों में आक्रोश

    एसबीआई शाखा की लापरवाही: ग्राहकों के गोपनीय दस्तावेज खुले में फेंके, लोगों में आक्रोश

    शायर देवी धाम में ‘कलयुग के अत्याचार’ पर नाट्य मंचन, दर्शकों ने सराहा

    शायर देवी धाम में ‘कलयुग के अत्याचार’ पर नाट्य मंचन, दर्शकों ने सराहा

    टेंपो पलटने से पांच घायल, एक की हालत गंभीर, गढ़वा रेफर

    टेंपो पलटने से पांच घायल, एक की हालत गंभीर, गढ़वा रेफर
    error: Content is protected !!