सत्संग उप योजना केंद्र में सत्संग सह भंडारा का आयोजित

Location: Shree banshidhar nagar


श्री बंशीधर नगर-सत्संग आश्रम के वर्तमान आचार्य श्री श्री बबाई दा के 57 वां जन्म तिथि के अवसर पर संजय दा के आवास स्थित सत्संग उप योजना केंद्र में सत्संग सह भंडारा का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ बन्देपुरुषोतम ध्वनि व शंख ध्वनि के बीच दीप प्रज्वलित कर किय्या गया.इसके बाद समवेत नाम-जप,ध्यान,सत्यानु शरण ग्रंथ,नारी नीति ग्रंथ तथा श्री रामचरितमानस ग्रंथ का पाठ किया गया.

संगीताजली कार्यक्रम में सत्संगियों द्वारा भक्ति मूलक भजन प्रस्तुत किया गया.इष्टचर्चा करते हुये ऋत्विक विजयनन्दन सिन्हा ने कहा कि वर्तमान पुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर जी का शरण पाने से सभी देवी देवताओं की पूजा सार्थक हो जाती है.श्री श्री ठाकुर जी ने हम मनुष्यों को ईश्वर का नाम जपने व दान करने को कहा है,क्योंकि नाम और दान हमारे मन के ऐसे दो पैर हैं जो हमे अध्यात्म की ओर ले जाते हैं, जिससे विचार शुद्ध हो जाता है.सभी जीवों से हम प्रेम करते हैं.ईश्वर के नाम से ही मन नियंत्रित रहता है.उन्होंने कहा कि मन की जीत सबसे बड़ी जीत है.यदि हम दान करते हैं तो उसे प्रकाशित नही करना चाहिये.उन्होंने श्री रामचरितमानस के उत्तर कांड में वर्णित दान की महिमा का वर्णन किया.उन्होंने सभी लोगो से सत्संग में शामिल होने का आग्रह किया.उन्होंने कहा कि सत्संग से ही मानव जीवन सार्थक है.सत्संग में सत्संगी संजय दा ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा में महाप्रसाद ग्रहण किये.सत्संग में रीता देवी,प्रभा देवी,निर्मला जायसवाल,पप्पू,सुप्रिया,आकांक्षा,अनिता देवी,वृंदा देवी,चंचला गुप्ता,रिशु,सृष्टि,विकास कुमार,भोला प्रसाद,शक्तिदास सिन्हा,शशिकांत पाल,राहुल दा सहित अन्य सत्संगी शामिल थे.

भाकपा ने किया बीडीओ से दस सूत्री मांग

श्री बंशीधर नगर-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद सदस्य विद्या पासवान ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को 10 सूत्री मांग पत्र देकर जन समस्याओं का निदान शीघ्र कराने की मांग किया है. मांग पत्र में वृद्ध,विधवाओ और निशक्तों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से घर घर जाकर कराने,सभी परिवारों को राशनकार्ड दिलाने तथा परिवार के छूटे सदस्यों का नाम राशनकार्ड में जोड़वाने,सभी खराब चापानलों व जलमिनारों की मरम्मती कराने तथा सरकारी चापानलों में लगाये गये मोटर की जांच कराने,प्रखंड के सभी गांवों में बन रहे आवास,सिंचाई कूप,टीसीबी की जांच कराने,अलकर, सतबहिनी नाला,नइकी बांध जो वर्ष 2017 में टूटा है,उसकी मरम्मती कराने,दई खोह डैम का लिकेज बन्द कराने,रजिस्टर टू से भू लगान की रसीद कटवाने,गैरमजरूआ जमीन की बन्द रसीद कटवाने,आदिवासियों की खतियानी भूमि की रसीद गैर आदिवासियों के नाम काटे जाने की जांच कराने तथा सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटवाने,आईटीआई कॉलेज और महदे इया में बने कारागार को चालू कराने, ट्रॉमा सेंटर को सभी सुविधाओं से लैस कर चालू कराने, किसानों को तत्काल खाद,बीज व ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने तथा तुलसी दामर स्थित डोलोमाइट खदान को चालू कराने व सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने की मांग शामिल है.

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Dinesh Pandey

    Location: Shri Banshidhar Nagar Dinesh Pandey is Reporter at Aapki Khabar news channel from Shri Banshidhar Nagar

    –Advertise Here–

    News You may have Missed

    मझिआंव: बिजली बिल कैंप में 97 हजार रुपये की राजस्व वसूली

    राजा पहाड़ी शिव मंदिर में रूद्र चंडी महायज्ञ का समापन

    अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

    अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

    एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

    एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

    दो गांवों में चोरों का आतंक: नकदी, गहने और मोबाइल चोरी

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल