
Location: पलामू
मेदिनीनगर।शहर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के पास लेसलीगंज थाना क्षेत्र के सोतम डबरा गांव निवासी सूरज साव उम्र 45 वर्ष और उनका पुत्र राम कुमार उम्र 20 वर्ष मंगलवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुशार लेसलीगंज अपने घर से दोनो पिता पुत्र स्कूटी पर सवार होकर मेदिनीनगर किसी काम से आ रहे थे।इसी बीच रास्ते में मेदिनीनगर कचहरी चौक के पास एक स्कार्पियो चालक अचानक अपना वाहन का गेट खोल दिया।वाहन के गेट से टकरा कर स्कूटी से गिर कर दोनो पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।इसके बाद स्थानीय लोगो के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।घटना की जानकारी मिलने पर शहर थाना टाइगर मोबाइल के जवान साहिन परवेज,इसरार अहमद घटना स्थल पर पहुंच कर उसी स्कॉर्पियो से दोनो पिता पुत्र को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा।जहां इलाज के बाद भी पिता सूरज साव का हालत गंभीर बना हुआ है।वही घटना के बाद स्कॉर्पियो का मालिक और चालक अपने देखरेख में दोनों पिता पुत्र का इलाज करवा रहे हैं।