
Location: पलामू
जिला परिषद संग्राम सिंह ने अपने देखरेख में कराया इलाज
मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल की विधि व्यवस्था लचर, संग्राम सिंह
मेदिनीनगर।पाटन थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के महुलिया गांव निवासी गोपाल भुइया उम्र 20 वर्ष,उपेंद्र भुइया उम्र 18 वर्ष,रोहित भुइयां 19 वर्ष के रूप में की गई है।इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर किशनपुर बाजार घूमने जा रहे थे।इसी बीच रास्ते में अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें पीछे से धक्का मार दिया।जिसके कारण बाइक से गिरकर तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा तीनों घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया।जहां इलाज के बाद भी तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह और पाटन सतुउआ पंचायत के मुखिया अखिलेश पासवान अस्पताल पहुंचकर अपने देखरेख में तीनों घायलों का इलाज करवा रहे हैं।वही मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह ने कहा कि इन दिनों मेदिनिराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल की विधि व्यवस्था लचर हो गई है।आज चार दिन से सीटी स्कैन मशीन खराब है जिसके वजह से यहां पर इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन की मिली भगत से अस्पताल की विधि व्यवस्था लचर हो गई है जिसके कारण मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि कल ही मैंने एक न्यूज ग्रुप में एक वीडियो देखा जिसमें मरीज का परिजन कह रहा है कि महिला वार्ड के महिला कर्मचारियों द्वारा गरीब मरीज को बाहर के प्राइवेट जांच घर में अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा है और अवैध रूप से पैसे वसूले जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज होने के बाद भी अस्पताल में किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है अल्ट्रासाउंड के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ा रहा है। यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है।