
Location: सगमा/मेराल
मुख्यालय स्थित सगमा गांव के तेजवा पहाड़ प्रांगण में नव दिवसीय पांच कुंडीय श्री विष्णु रुद्र महायज्ञ 19 मार्च से जारी है, जिसकी पूर्णाहुति 27 मार्च को भंडारे के साथ संपन्न होगी।
रविवार की शाम महायज्ञ में पलामू सांसद बीडी राम, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष रघुराज पांडेय, पूर्व जिला महामंत्री इंद्रमणि जायसवाल, जिला सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता और धुरकी प्रखंड सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह पहुंचे। उन्होंने प्रयागराज के महंत अवधेश दास जी महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान सांसद बीडी राम ने कहा कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है और लोगों में नई ऊर्जा का संचार होता है।
यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष एवं सगमा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव ने बताया कि इस अवसर पर पहाड़ पर 9 क्विंटल वजनी बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दौरान की गई। इसके अलावा, पहाड़ पर भव्य मंदिर निर्माण की योजना पर भी कार्य जारी है।
महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले और बच्चों के खेल सामग्री ने माहौल को और आकर्षक बना दिया है। दिन में कथा वाचकों द्वारा रामायण कथा सुनाई जा रही है, जबकि वृंदावन से आई मंडली द्वारा रात में रासलीला और दिन में रामलीला मंचन किया जा रहा है, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा है।
यज्ञशाला में कुछ श्रद्धालु 12 घंटे की परिक्रमा कर रहे हैं, जिनमें सपना कुमारी, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, रिंकू कुमारी, अंजनी कुमारी, सुखदेव सिंह, विद्यासागर सिंह, बोधी सिंह, सत्यवीर सिंह, संजय सिंह और जितेंद्र सिंह शामिल हैं। इनमें सबसे कम उम्र की अंजनी कुमारी मात्र 10 वर्ष की है।