
Location: सगमा
सगमा, गढ़वा – सगमा प्रखंड के सोनडीहा गांव में मंगलवार दोपहर आई तेज आंधी और बारिश के दौरान वज्रपात से एक किसान का बैल मौत का शिकार हो गया।
जानकारी के अनुसार, संजय यादव पिता गोपाल प्रसाद यादव ने तेज धूप को देखते हुए अपने पशुओं को घर के पास बांस की छांव में बांध रखा था। दोपहर लगभग ढाई बजे अचानक तेज आंधी और बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरी, जिससे वहां बंधा एक बैल वज्रपात की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
संजय यादव ने बताया कि बांस के नीचे अन्य पशु भी बंधे थे, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। मृत बैल से उन्हें खेती-बाड़ी के काम की बड़ी उम्मीद थी। उन्होंने बताया कि बैल की मौत से उन्हें करीब 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है, जिससे अब गृहस्थी की चिंता सताने लगी है। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।