
सगमा, गढ़वा।
धुरकी थाना क्षेत्र में पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
बताते चलें कि सगमा प्रखंड में रामनवमी के अवसर पर विभिन्न अखाड़ों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर पूरा क्षेत्र भगवामय नजर आया। शोभा यात्रा में शामिल लोग भगवा ध्वज के साथ “जय श्री राम” के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इसे देखते हुए धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने स्वयं सुरक्षा की कमान संभाली थी, वहीं थाने के एएसआई शैलेंद्र कुमार अपने दल-बल के साथ सगमा प्रखंड में गश्त करते देखे गए।
शोभा यात्रा के दौरान धुरकी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। सगमा प्रखंड के बीरबल गांव स्थित चौराहा पर बीरबल, घघरी, मकरी, सोनडीहा तथा बैलिया गांव के अखाड़ों का संगम हुआ। इस अवसर पर श्रीराम सेवा समिति द्वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अतिथियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी अखाड़ों के अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया।
भीड़ को देखते हुए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी। अपने संक्षिप्त संबोधन में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा, “मैं रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल सभी रामभक्तों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने शांतिपूर्ण वातावरण में इस आयोजन को सफल बनाया।”
वहीं जिला परिषद प्रतिनिधि नांदगोपाल यादव ने कहा, “मैं सभी रामभक्तों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का वचन देता हूं।”
जिप सदस्य अंजू यादव ने रामनवमी के अवसर पर समस्त प्रखंडवासियों को शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर सगमा के प्रमुख अजय साह ने कहा, “हमारे प्रखंड के लोगों ने शांतिप्रिय ढंग से शोभा यात्रा निकालकर पूरे प्रखंड का मान बढ़ाया है। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।”
मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा ने कहा, “संतान धर्म जैसा दुनिया में कोई दूसरा धर्म नहीं है। आज हम सभी रामभक्त मिलकर इस पर्व को मना रहे हैं।”
समारोह को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से रामोद प्रसाद, रामायणी रामेंद्र मिश्रा आदि शामिल थे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष रामभक्त उपस्थित थे। बीरबल चौराहा “जय श्री राम” के उद्घोष से राममय हो उठा था।
समारोह का संचालन कामेश्वर गुप्ता, रामजन्म गुप्ता और पारसनाथ यादव ने संयुक्त रूप से किया।