
Location: सगमा
सगमा प्रखंड क्षेत्र में चैती नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भक्तों ने विधिवत कलश स्थापित कर नौ दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत की।
विदित हो कि हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला चैती नवरात्र नौ दिनों तक चलता है, जिसमें श्रद्धालु देवस्थलों पर जल से भरा कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना करते हैं। कलश स्थापना करने वाले भक्त शुद्धता का विशेष ध्यान रखते हुए पूरे नौ दिनों तक फलाहार ग्रहण कर अनुष्ठान को संपन्न करते हैं।
इस दौरान प्रखंड के मकरी स्थित सर्वेश्वरी समूह आश्रम में स्थापित काली शक्ति पीठ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां परंपरा के अनुसार सामूहिक रूप से कलश स्थापना की जाती है, जिसमें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड से आए श्रद्धालु भाग लेते हैं। बताया जाता है कि यह शक्ति पीठ 37 वर्ष पूर्व स्थापित किया गया था।
शक्ति पीठ के संरक्षक बिहारी राम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एकमात्र ऐसा काली शक्ति पीठ है, जहां काली माता विशाल बरगद के वृक्ष में स्थापित हैं। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए इस स्थान पर एक सुंदर मंदिर भी निर्मित किया गया है। ऐसा माना जाता है कि जो भी भक्त यहां श्रद्धापूर्वक मन्नत मांगते हैं, उनकी इच्छाएं पूरी होती हैं। यही कारण है कि वर्षभर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते रहते हैं।
विशेष रूप से दोनों नवरात्रों (चैत्र व शारदीय) में यहां अपार भीड़ उमड़ती है। आश्रम प्रबंधन की ओर से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने की व्यवस्था और संध्या भोजन की सुविधा प्रदान की जाती है।