
Location: सगमा
सगमा (प्रतिनिधि): झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) की ओर से शनिवार को सगमा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय भवन में ‘गरिमा केंद्र’ का शुभारंभ किया गया। बीडीओ जुल्फिकार अंसारी, जिला परिषद सदस्य अंजू यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार राम सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया।
समारोह में महिला समूह की दीदियों ने गुलदस्ता भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने कहा कि गरिमा केंद्र के माध्यम से महिलाओं पर हो रहे घरेलू हिंसा पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया।
बीपीएम नीतीश रंजन कुमार सिंह ने बताया कि यह केंद्र 24 घंटे खुला रहेगा और यहां पीड़ित महिलाओं को न केवल सुरक्षा और कानूनी सलाह मिलेगी, बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अब सहने के बजाय बोलने की ताकत मिलेगी, ताकि वे कुप्रथाओं और अत्याचार के खिलाफ डटकर खड़ी हो सकें।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य अंजू यादव और पूर्व जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव ने डायन प्रथा से पीड़ित एक महिला की सफल मुक्ति की कहानी भी साझा की। मौके पर सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक रविशंकर प्रसाद, पीएलबी अनीता देवी, बीएआई हरिशंकर महतो, सुमंत यादव समेत बड़ी संख्या में महिला समूह की दीदियां मौजूद थीं। कार्यक्रम का संचालन जनार्दन प्रसाद यादव ने किया।
10 total views , 1 views today