
Location: सगमा
सगमा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पिछले सोमवार की मध्य रात्रि चोरों ने दिवाल में लगी रोशनदानी तोड़कर बैंक में घुसने का प्रयास किया। साथ ही, नगर उंटारी कोर्ट के पास दो दुकानों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस संबंध में गढ़वा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। ठोस सबूतों के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों—
- सरफराज अहमद (पिता- बसिर अंसारी, ग्राम- निमिया डीह, थाना- दुद्धी)
- अंकित कुमार यादव (पिता- गोपाल यादव, ग्राम- दिघुल, थाना- दुद्धी)
को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
एक आरोपी अब भी फरार
डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि अताउर रहमान उर्फ गुलाब की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
पुलिस टीम की कार्रवाई
गिरफ्तारी अभियान में डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिंह, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, एसआई बिकु कुमार और पुलिस बल के जवान शामिल थे।