Location: सगमा
सगमा
प्रखण्ड कार्यालय सगमा द्वारा निर्गत उपायुक्त कार्यालय गढ़वा के पत्रांक 261दिनांक 28 जून के आलोक में श्रम विभाग द्वारा संचालित झारखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा प्रखण्ड के सभी पंचायत सचिवालय में चार जुलाई से आठ जुलाई तक शिविर के माध्यम से मनरेगा मजदूरों सहित निर्माण श्रमिको का निबंधन किया जाएगा।
प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में पंचायत भवन में संचालित सीएस सी संचालक के सहयोग से शिविर आयोजित कर बोर्ड की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए श्रमिको का निबंधन एवम लाभ का आवेदन प्राप्त किया जाएगा इसके लिए सगमा प्रखण्ड में पंचायत शिविर आयोजित किया जाएगा जो दिन के दस बजे से चार बजे तक शिविर का समय निर्धारित किया गया है इसके तहत चार जुलाई को पंचायत सचिवालय कटहरी से कला पांच जुलाई पंचायत सचिवालय सगमा छह जुलाई पंचायत सचिवालय सोनडीहा सात जुलाई पंचायत सचिवालय बीरबल तथा आठ जुलाई को पंचायत सचिवालय घघरी में शिविर आयोजित किया जाएगा ।
निबंधन में श्रमिक अपने साथ आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड की छाया प्रति पासपोर्ट साइज फोटो बैंक खाता की छाया प्रति मनरेगा मजदूर प्रमाण पत्र की छाया प्रति मोबाइल नंबर एवम नामिनी का आधार कार्ड की छाया प्रति बैंक खाता की छाया प्रति लाना अनिवार्य है ।