
Location: सगमा
सगमा, गढ़वा:
सगमा प्रखंड झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में प्रखंड अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शुक्रवार को निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष जय गोपाल यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से मुलाकात कर नव नियुक्त प्रखंड अध्यक्ष हरिदास यादव को पद से हटाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि झामुमो के गठन काल में जय गोपाल यादव को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया था। हालांकि, 3 अप्रैल को जिला संयोजक मंडली द्वारा सगमा निवासी सहायक शिक्षक हरिदास यादव को नया प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया। इस फैसले से प्रखंड के पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष व्याप्त है।
सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि सगमा प्रखंड में झामुमो के लगभग 100 सक्रिय सदस्य हैं, लेकिन उनकी राय लिए बिना जिला स्तर पर यह निर्णय लिया गया, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विरुद्ध है। साथ ही, यह भी तर्क दिया गया कि एक सहायक शिक्षक को प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने से न केवल विद्यालय का पठन-पाठन बाधित होगा, बल्कि पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा।
ज्ञापन में केंद्रीय नेतृत्व से मांग की गई है कि इस नियुक्ति को अविलंब रद्द कर प्रखंड के कार्यकर्ताओं से राय लेकर नए अध्यक्ष की घोषणा की जाए। पत्र पर साठ से अधिक कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर हैं।
पार्टी के भीतर इस मुद्दे पर मंथन जारी है और संभावना है कि आने वाले दिनों में निर्णय को लेकर कोई दिशा-निर्देश सामने आ सकता है।