
गढ़वा: सामाजिक संस्था “सोशल वर्कर” के तत्वावधान में मंगलवार को शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप 73वां साप्ताहिक भंडारा आयोजित किया गया। इस भंडारे में राहगीरों और जरूरतमंदों के बीच पूड़ी, सब्जी, बुंदिया, रसगुल्ला और दही का वितरण हुआ।
कार्यक्रम में आनंद केशरी, टिंकू केशरी, उत्कर्ष केशरी और पवन केशरी ने अपनी दिवंगत दादी स्व. सरस्वती देवी की 17वीं पुण्यतिथि पर विशेष सहयोग करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। टिंकू केशरी ने कहा कि उन्होंने अपनी दादी की पुण्यतिथि को सामाजिक सेवा से जोड़ते हुए सोशल वर्कर संस्था के साप्ताहिक भंडारे में शामिल होकर सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।
संस्था के संचालक आकाश केशरी ने बताया कि संस्था का एकमात्र उद्देश्य निस्वार्थ सेवा है। ‘फूड फॉर हंगर’ परियोजना के तहत हर मंगलवार सैकड़ों राहगीरों को भोजन कराया जाता है, जिसमें शहर के लोग बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं। महिलाओं की भागीदारी भी सराहनीय है।
इस मौके पर शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, यश गुप्ता, पियुष गुप्ता, प्रवीण मधेसिया, अभिषेक कश्यप समेत कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।