
Location: पलामू
मेदिनीनगर।रेहला थाना क्षेत्र के केतात गांव निवासी ननकु राम के पुत्री स्वेता कुमारी उम्र 22 वर्ष का संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने घर के बाहर खेत से शव बरामद किया है।इस संबंध में परिजनों ने बताया की बुधवार की रात लड़की और लड़की की मा घर में अकेले थे।लड़की के पिता और भाई बाहर में मजदूरी का काम करते है।मृतक श्वेता कुमारी बुधवार की रात अपनी मा कबूतरी देवी से कहकर घर के बाहर सौच के निकली थी। कुछ देर बीत जाने के बाद जब श्वेता घर वापस नहीं लौटी तो उसकी मा कबूतरी देवी उसे ढूंढने निकली तो देखा कि श्वेता का शव खेत में पड़ा हुआ है। इस घटना को देखने के लिए वहां पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी रेहला थाना की पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने पर रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से घटना से संबंधित मामले की जानकारी लेकर शव का इंक्वेस्ट कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। वही इस घटना के बाद से पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।