
Location: Bhavnathpur
विशुनपुरा: विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 11 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी के अवसर पर विशुनपुरा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों, जैसे श्री श्री अष्टभुजी माता मंदिर कमता, में धूमधाम से महाआरती का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ धर्माचार्य पंडित रविंद्र कुमार मिश्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विशुनपुरा विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, दामोदर सिंह, कामख्या नारायण सिंह, नवल किशोर गुप्ता, टुनू सिंह, मनी सिंह, हरिदेव ठाकुर, मनोज पांडेय, और गुलाब शाह समेत कई लोग उपस्थित रहे।
प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा, “आज संपूर्ण भारत में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जैसे अयोध्या में श्री राम की पहली वर्षगांठ मनाई गई, उसी तरह पूरे देश में श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था प्रकट की है।”
कार्यक्रम की अगली कड़ी में विशुनपुरा प्रखंड के संध्या ग्राम में शिक्षक शिवकुमार पाठक ने अशोक कुमार मेहता के आवास पर महाआरती का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित हुए।
इस आयोजन ने श्री राम की महिमा और सनातन धर्म की भावना को पूरे क्षेत्र में प्रबल किया।